राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता खेलने, गुजरात रवाना हुई दिव्यांग खिलाड़ियों की टीम
कछवां। विकासखंड मझवां के दिव्यांग खिलाड़ियों ने नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आज गुजरात के लिए रवाना हुए। नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट खेलने जा रही दिव्य शक्ति व्हीलचेयर क्रिकेट टीम कछवां के खिलाड़ियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने के लिए हम सभी दिव्यांग बिना किसी सुविधा के ही तेज गति से चल रही हवाओं में चलने और कड़ाके की ठंड में भी हम सभी दिव्यांग इतिहास रचने के लिए गुजरात में व्हीलचेयर क्रिकेट खेलने जा रहे है। और कहा कि हम दिव्यांग भी किसी खिलाड़ी से कम नहीं है। क्रिकेट प्रेमी बड़े बड़े मैच देखे होंगे लेकिन दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट नहीं देखा होगा और आज गुरुवार को कछवां से खिलाड़ियो की टीम वाराणसी सिटी स्टेशन से आनंद नगर गुजरात के लिए रवाना हुई। उक्त दिव्यांग क्रिकेट टीम में सलमान, बसंतलाल बिन्द, अमित, आशीष कुमार यादव, राहुल यादव, रिंकू, अनील बिन्द, राज बिंद, सुनील, रमेश पटेल, राजकुमार प्रजापति आदि दिव्यांग खिलाड़ियों ने पिछले एक सप्ताह से कछवां के गांधी विद्यालय मैदान पर अथक परिश्रम व प्रेक्टिस करके नेशनल खेलने के लिए गुजरात के लिए रवाना हुए।
- Advertisement -


कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “