मीरजापुर में किशोर ने कुल्हाड़ी से की दादा-दादी की हत्या
मीरजापुर के थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तालर पहाड़ी में एक किशोर ने अपने दादा-दादी पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद किशोर ने कुल्हाड़ी से स्वयं को भी घायल कर लिया।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण, फॉरेंसिक/डॉग स्क्वाड टीम व थाना राजगढ़ पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
- Advertisement -
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किशोर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अपने दादा-दादी के साथ रह रहा था। घटना के बाद किशोर को इलाज हेतु हास्पिटल में भर्ती कराया गया है और तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।

Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“