मिर्जापुर में खनन माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कछवां गंगा किनारे का है, जहां खनन माफियाओं ने मां गंगा को छलनी कर दिया है। यहां 7500 घन मीटर की जगह 75000 घन मीटर अवैध खनन किया गया है।
एसडीएम सदर गुलाब चंद और खनन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर छापा मारा, लेकिन सूचना मिलने के बाद खननकर्ता भाग गए। अधिकारियों को अवैध खनन का पता चला और वे भौचक्के रह गए। यह खनन एलॉट नंबर के अलावा अन्य भूमि पर किया गया है।
- Advertisement -
किसान खनन माफियाओं के आतंक से परेशान थे और उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। अब कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है।

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “