वित्त मंत्री का 7वां बजट लोगों के उम्मीदों के अनुसार
हर श्रेणी के लोगों एवं प्रत्येक क्षेत्र के विकास का रखा गया ध्यान “आयुष सर्राफ”
एनडीए सरकार का लगातार 7वां बजट आशावादी एवं लोकहित में है जिसमें गरीब, मध्यमवर्ग, युवाओं, व्यापारी, महिला, किसान, इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, उत्पादन, व्यापार का सरलीकरण, पर्यटन, चिकित्सा आदि लगभग सभी क्षेत्रों के विकास एवं सुधार का रोड मैप तैयार किया गया है।
यह बजट भारतवर्ष के 140 करोड़ जानता जनार्दन के प्रति समर्पित सर्वहितैषी, सर्वसमावेशी,विकासोन्मुख है जिससे भारत आत्मनिर्भर, विकसित एवं समृद्ध होते हुए 5 ट्रिलियन इकॉनमी में बदलने के उद्देश्य को अवश्य प्राप्त कर पायेगा ।
- Advertisement -
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट के बाद डॉक्टर सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ ने बताया लोगों की सुविधा के लिए सराहनीय बजट ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“