मीरजापुर के थाना को0देहात पुलिस ने हत्या के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 26 मार्च 2025 को हुई है।
इस मामले में वादी रामबली पुत्र स्व0मुन्नी लाल ने 8 मार्च 2025 को थाना को0देहात में लिखित तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध जान से मारने की नियत से हमला करने और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया था।
- Advertisement -
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही की और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना प्रभारी को0देहात को निर्देश दिए।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्र से नामजद अभियुक्त बलवन्त पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेज दिया गया।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma