दो माह पूर्व नामजद हुई आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया
मीरजापुर .थाना चील्ह पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के अभियोग से सम्बन्धित दो माह पूर्व हुई नामजद आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है — पुलिस के अनुसार लगभग दो माह पूर्व थाना चील्ह पर दिनांकः 30.अगस्त को वादी मंशाराम शुक्ला पुत्र स्व0 रामसजिवन शुक्ला निवासी केशवपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही द्वारा नामजद आरोपी के विरूद्ध वादी की पुत्री को आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चील्ह पर मु0अ0सं0-134/2024 धारा 1085 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । सोमवार को उप निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह व महिला आरक्षी पूजा यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चील्ह क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित आरोपी महिला कुशुम पाण्डेय पत्नी त्रिजोग नारायण पाण्डेय निवासिनी चेकसारी थाना चील्ह को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया ।
दो जिला बदर गिरफ्तार
मीरजापुर. थाना को0देहात पुलिस द्वारा गुण्डा एक्ट का जिला बदर 02 अपराधी गिरफ्तार — पुलिस के अनुसार 02.नवंबर शनिवार को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात व उनकी सहयोगी पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0-246/2024 धारा 10 उ0प्र0गुण्डा नियंत्रण अधिनियम से सम्बन्धित जिला बदर 02 अभियुक्त अजीत यादव पुत्र मुन्नू यादव व संजीत यादव पुत्र मुन्नू यादव निवासीगण पंड़ितपुर अघौली थाना कोतवाली देहात को थाना को0देहात क्षेत्र से गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया । आरोपीयों के कब्जे से 02 मोटर साइकिल बरामद किया गया जिन्हें 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
- Advertisement -
03 वारण्टी गिरफ्तार 63 का चालान किया गया
मीरजापुर शनिवार को पुलिस द्वारा तीन वारंटी को गिरफ्तार कर किया गया वहीं जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो से 63 व्यक्तियों का चालान किया गया है जिसमें थाना मड़िहान पुलिस द्वारा तीन नफर वारंटी बाबू लाल पुत्र बैशाखू निवासी पटेहरा खूर्द विशेष कुमार यादव उर्फ बृजेश पुत्र शिवराज यादव निवासी मलुआ लालदास पुत्र बैशाखू निवासी पटेहरा खूर्द थाना मड़िहान को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।. वही जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रो से 63 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिसमें —
- थाना को0शहर-11 थाना विन्ध्याचल-01 थाना को0देहात-14 थाना कछवां-03
- थाना पड़री-01 थाना चुनार-04
- थाना अदलहाट-03 थाना जमालपुर-03 थाना ड्रमण्डगंज-01 थाना लालगंज-04 थाना जिगना-01
- थाना सन्तनगर-09 थाना राजगढ़-05 व थाना मडिहान-03 व्यक्तियों का चालान किया गया
.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “