Mirzapur News : फरवरी तक पूरा होगा विंध्याचल रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का कार्य
मीरजापुर पहुंचे एडीआरएम इंफ्रा ने विंध्याचल रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण हेतु चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए काम में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं
मिर्जापुर के विंध्याचल में विंध्यवासिनी मंदिर के आसपास सुंदरीकरण हेतु विंध्य कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है तो अमृत योजना के तहत विंध्याचल रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने का कार्य भी जारी है परंतु अब इस कार्य में देरी हो रही है
- Advertisement -
आज एडीआरएम इंफ्रा विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर चल रहे सुंदरीकरण के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई है साथ ही काम कर रहे लोगों को कार्य में गुणवत्ता पर तेजी लाने के निर्देश दिए है ।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया की जिस तरीके से हम लोगों ने प्लान किया था काम उसके मुताबिक चल रहा है चुनाव से पहले करने की कोशिश थी लेकिन यहां काम थोड़ा ज्यादा है कुछ जगहों को तोड़कर शिफ्ट करने के बाद कार्य को किया जा रहा है।
फिनिशिंग बच्चे कार्य के लिए थोड़ा समय लगता है हमें पूरी कोशिश करें कि जल्दी से जल्दी को पूर्ण कर दिया जाए। उन्होंने कहां की विंध्याचल रेलवे स्टेशन के जो शुद्धिकरण हो रहा है उसका कार्य फरवरी तक समाप्त होने की उम्मीद है
विन्ध्याचल से सूरज कुमार की रिपोर्ट
” Vindhyachal Today MZP News “
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“