नारायनपुर मिर्जापुर में संदिग्ध हालात में युवक का शव मिला
- नरायनपुर में रेलवे लाइन के पास मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
नरायनपुर (मिर्जापुर) के अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम भोप्ती के सामने रेलवे लाइन से कुछ दूरी पर सोमवार को सुबह अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर नरायनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को चुनार स्थित मोर्चरी हाउस में अज्ञात शव के रूप में जमा करा दिया।
मृतक युवक की उम्र लगभग तीस वर्ष है और वह सफेद प्रिंट सर्ट व लोवर पहने हुए था। उसके सिर से खून बहकर चेहरे पर सुख गया था। पुलिस ने तलाशी में कोई सामान नहीं मिलने पर ग्रामीणों से पहचान का प्रयास किया, लेकिन मृतक का शिनाख्त नहीं हो पाया।
- Advertisement -
मामले में शामिल लोग:
- दीवान प्रदीप राय (नरायनपुर पुलिस)
- ग्रामीण (भोप्ती)
- पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
