लालगंज में सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
लालगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के बसही कलां संपर्क मार्ग पर शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति का शव सड़क के किनारे घास फूस के झुंड में पड़ा हुआ था।
शव की सूचना मिलते ही गांव के प्रधान रहीश अहमद ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन आसपास के किसी भी व्यक्ति द्वारा पहचान न होने पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
- Advertisement -
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त कराने में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच पड़ताल की जा रही है।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
