सोनभद्र। जनपद में दो दिवसीय दौरे पर आए राजस्व परिषद के अध्यक्ष रजनीश दुबे से चर्चित लेखपाल राजेश मिश्रा जो वर्तमान में संत रविदासनगर भदोही में नियुक्त है जो अपनी नियुक्ति सन 1995 से जून 2024 तक जनपद में अपनी नियुक्ति के दौरान बगैर विभागीय अनुमति एवं अवकाश के अनेको बार विदेश यात्रा किया गया है,जिसकी शिकायत डाला निवासी ईश्वर जायसवाल ने किया है।
शिकायतकर्ता ईश्वर जायसवाल ने लेखपाल राजेश मिश्रा द्वारा किए गए नियम विरूद्ध कार्य ओबरा तहसील में लेखपाल क्षेत्र वि० मारकुण्डी, ओबरा जो कि एक खनन एवं क्रशर क्षेत्र है पर नियम विरूद्ध ढंग से अपने कुल सेवा काल लगभग कुल 29 वर्ष में कुल 5 बार लगभग 14 वर्ष तक नियुक्त रहे तथा इनके द्वारा अवैध खनन व्यवसायियों से साठ गाठ कर अकूत सम्पति अर्जित की गयी है। इसकी शिकायत साक्ष्य सहित अलग से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।
- Advertisement -
राजेश मिश्रा लेखपाल द्वारा जनपद सोनभद्र में अपने 29 वर्ष की सेवा के दौरान ग्राम बिल्ली मारकुण्डी के अवैध खनन कर्ताओं से अर्जित अवैध सम्पत्ति से अनेको बार लगभग 10 बार थाईलैण्ड, नेपाल, दुबई, सिंगापुर सहित अन्य देशों की यात्राए किया है। यात्रा के दौरान राजेश मिश्रा के द्वारा कोई यात्रा की अनुमति अथवा विभाग के द्वारा कोई अवकाश नहीं लिया गया है तथा उक्त यात्रा अवधि में अपने कार्य स्थल जनपद के विविध तहसीलों में कार्यरत दिखाते हुए वेतन प्राप्त किया गया है। नियमानुसार जब कोई सरकारी कर्मचारी विदेश यात्रा करता है तो उसे उ०प्र० सरकार से बकायदा अनुमति लेनी पड़ती है तथा अपने विभाग से छुट्टी स्वीकृत करानी पड़ती है तथा छुट्टी स्वीकृत कराने के बाद ही विदेश यात्रा कर सकता है किन्तु लेखपाल राजेश मिश्रा द्वारा अपने रसूख एवं ऊँची पहुँच के बल पर उपरोक्त नियमों का पालन नहीं किया गया तथा उस अवधि में अनुमति एवं अवकाश नहीं लेकर अनियमितता की गयी है। राजेश मिश्रा द्वारा दी गयी विदेश यात्रा का विवरण उसके पासपोर्ट से किया जा सकता है तथा यात्रा अवधि के दौरान ली गयी अनुमति एवं छुट्टी का विवरण इनके व्यक्गित पत्रावली से प्राप्त की जा सकती है। विदेश यात्रा कर सकता है किन्तु लेखपाल राजेश मिश्रा द्वारा अपने रसूख एवं ऊँची पहुँच के बल पर उपरोक्त नियमों का पालन नहीं किया गया तथा उस अवधि में अनुमति एवं अवकाश नहीं लेकर अनियमितता की गयी है। राजेश मिश्रा द्वारा दी गयी विदेश यात्रा का विवरण उसके पासपोर्ट से किया जा सकता है तथा यात्रा अवधि के दौरान ली गयी अनुमति एवं छुट्टी का विवरण इनके व्यक्गित पत्रावली से प्राप्त की जा सकती है।
राजेश मिश्रा की जाँच जनपद सोनभद्र से सम्बन्धित है किन्तु वर्तमान में वह संत रविदासनगर भदोही में तैनात है जो जनपद विन्ध्याचल मण्डल के अन्तर्गत आता है। इसकी जाँच मण्डल स्तर के अधिकारी से कराया जाना उचित होगा जिससे वांछित सूचनाएं दोनो जनपदों से मंगाई जा सके।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “