बिना स्वेटर, जूते-मोजे के नौनिहाल जा रहे स्कूल
बच्चों की स्थिति दयनीय और चिंताजनक: सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी
मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री देवी प्रसाद चौधरी ने कहा है कि भाजपा सरकार बच्चों व गरीबों पर निहायत संवेदनहीन है। उनके तन ढकने की जरा भी फिक्र नही है। गरीबों को कही सिर छुपाने की जगह नही मिल रही है। उत्तरप्रदेश भाजपा की डबल इंजन की सरकार का बड़ा शोर है। जनपद के विधायक व सांसद बड़े बड़े सपने दिखा रहे है लेकिन इन दिनों शुरू हो गई ठण्ड में बिना स्वेटर और जूते-मोजे के स्कूल जाने को नौनिहाल मजबूर है। बढ़ती ठण्ड में बच्चे ठिठुरते ही स्कूल जा रहे है। लगातार गिरते तापमान के बावजूद प्रशासन बच्चों के स्वेटर व जूते-मोजे खरीदने के लिये धनराशि जारी नही की है। बताया जा रहा है कि बच्चों के खातों में अभी तक ड्रेस की धनराशि नही पहुंची है। बच्चों की स्थिति कितनी दयनीय और चिंताजनक है, इसका अंदाजा उनको देखकर लगाया जा सकता है। सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने के लिये तमाम गरीब और बेघर लोग भी मजबूर है। इनके लिये रैनबसेरो का इन्तजाम अभी तक नही हो पा रहा है। वे खुले आसमान के नीचे सोने से बीमार हो रहे है। इन सबके बावजूद प्रशासन संवेदनहीन है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तरप्रदेश की बिजली व्यवस्था को निजी हाथों में देने का फैसला करने की तैयारी है। विद्युत संस्थानों को निजी हाथों में दिये जाने से जनता का शोषण व उत्पीड़न ही होना है, वैसे भी जनता मंहगाई की मार से परेशान है और बिजली के बढ़े बिलों की अदायगी करने में परेशानी होगी। एक तरह से भाजपा विद्युत संस्थान को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का काम करेगी। कहा कि जनपद के तहसीलों व ब्लाक क्षेत्रों में रहने वाले गरीब लोगों को ठंड को देखते हुये कंबल वितरण कराया जाय। अन्यथा समाजवादी पार्टी आन्दोलन के लिये कदम बढ़ायेगी।
- Advertisement -
