आज हम आपको दिखा जा दिखाने जा रहे हैं मिर्जापुर का उखड़ता हुआ विकास
- मिर्जापुर का तैरता हुआ विकास और धस्ता हुआ विकास आप पहले देख चुके हैं
- महीना पहले बनी सड़क जगह-जगह से उखड़ रही है
- जनता के टैक्स के पैसे की हो रही है बर्बादी
मीरजापुर । मैं ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है केंद्र में भाजपा है तो प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी जी भी भारतीय जनता पार्टी के हैं और यहां की सांसद भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) की श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी हैं ।
मिर्जापुर की ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी मिर्जापुर की जनता परेशान है पिछले 2 वर्षों से चल रहे अमृत जल योजना के तहत जगह-जगह सड़क खोद दी जा रही हैं जिससे न सिर्फ लोगों को आने जाने में परेशानी होती है बल्कि जिस मार्ग की सड़क खुद जाती है उसे मार्ग का व्यापार भी शून्य हो जाता है । इन सब समस्याओं से तो आदमी परेशान है ही
- Advertisement -
बरसात शुरू होते ही नगर में प्रवेश के प्रमुख मार्गों पर जल जमाव की समस्या पैदा हो गई थी जिसे जिलाधिकारी और पालिका अध्यक्ष ने कुछ हद तक दूर किया तो लोगों को कुछ राहत मिली उसके बाद शुरू हुआ जगह-जगह पटरी और सड़क धसने का सिलसिला नगर के लालडिग्गी क्षेत्र में पुराना नाला होने की वजह से बारिश के चलते पूरी पटरी ही नाले में समा गई गनीमत रही कि नल किनारे बना मकान बच गया और पालिका अध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए वहां पर कार्य भी संपन्न कर दिया परंतु इसी रोड पर नवीन चित्र मंदिर के आगे आज भी धसी हुई सड़क पर बैरिकेटिंग करके आधी सड़क बंद कर दिया गया है और आधे सड़क से लोगों का आना-जाना हो रहा है
स्कूल की छुट्टियां होते ही भयंकर जाम लग जाता है यही नहीं इसके आगे इमामबाड़ा और महंत शिवाला मोहल्ले में चार स्थानों पर अमृत योजना के तहत आधे सड़क पर गड्ढे करके कार्य पिछले दो महीने से किया जा रहा है वह अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है जिसे भी जनता काफी परेशान है।।
अभी इन सब परेशानियों से जनता को निजात भी नहीं मिला था की बरसात पूर्व कुछ महीने पहले बनी सड़क अब उखड़नी शुरू हो गई है बरसात होते ही जगह-जगह से सड़क की गिट्टी उखाड़ जा रही है और सड़क में गड्ढे बन जा रहे हैं
इन्हीं मार्ग से होकर लोग हिचकोले खाते गुजर रहे हैं सबसे ज्यादा खराब शास्त्री सेतु से विंध्याचल मार्ग की हालत है इस मार्ग से होकर काफी संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने जाते हैं परंतु कंतित के पास सड़क इस कदर क्षतिग्रस्त हो गई है कि लोगों को काफी हिचकोले खाने पड़ते हैं समझ में नहीं आता की सड़क में गड्ढे हैं कि गड्ढे में सड़क बनाई गई है
बात सिर्फ इसी सड़क की नहीं है नगर क्षेत्र में जो भी सड़के अभी कुछ महीने पहले बनाई गई थी वह जगह-जगह से उखड़नी शुरू हो गई है अब लोगों ने बनाई गई सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाने शुरू कर दिया है । केंद्र में मोदी जी कहते हैं ना खाऊंगा ना खाने दूंगा प्रदेश में योगी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं इन सब के बावजूद भी जनपद में हुए तमाम निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला दिखाई देता है तभी तो कुछ महीने पहले बनी सड़क जगह-जगह से उखड़नी शुरू हो गई है ।
मिर्जापुर में एक चुनी हुई सांसद और दो राज्यसभा सांसद हैं तीन भारतीय जनता पार्टी के विधायक और दो सिम भाजपा के सहयोगी दलों को जनता ने जीति परंतु जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है जनता वोट देने के बाद अपने आप को ठगा हुआ महसूस करती है ।
अगर आप हमारी बात से सहमत हैं तो इस खबर पर मोहर लगाते हुए अधिक से अधिक शेयर करिए
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“