मझवां का विकास बसपा सरकार का ही देन- दीपू तिवारी
कछवां। आदर्श नगर पंचायत स्थित परेड वार्ड में बसपा का विधानसभा उपचुनाव कार्यालय का उद्घाटन नगर अध्यक्ष आशीष भारती की देखरेख में बसपा प्रत्याशी दीपक उर्फ दीपू तिवारी के नेतृत्व में पूरे विधि विधान व मंत्र उच्चारण के साथ फिता काटकर किया गया। कार्यालय उद्घाटन के उपरांत मझवां मंडलों में कार्यकर्ताओं को क्षेत्र भ्रमण कर डोर टू डोर प्रचार करने का निर्देश दिया गया। वहीं उद्घाटन के दौरान दीपू तिवारी ने कहा कि सभी पंचायतों में बसपा का अपार जनाधार है। मझवां क्षेत्र में जो भी विकास का कार्य दिख रहा है। वह बसपा की सरकार का ही देन है। विपक्ष के लोग लोगो को बरगलाने का काम कर रहे हैं। जिसे कार्यकर्ताओं को नाकाम करना है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष आशीष भारती, बलवंता, बंसी भारती, हनुमान मौर्य के साथ भारी संख्या में बसपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
- Advertisement -
