बिजली विभाग ने कछवां की जनता से किया अपील
कछवां। क्षेत्र की जनता को सूचित किया जाता है कि विद्युत उपकेंद्र 132 केवी से निकलने वाली 33 केवी जमुआं लाइन जोकी कछवां बाजार, बजहां, सबेसर, पाठक के पूरा, जलालपुर एवं अनंतपुर इत्यादि ग्रामों से होकर शिरोपरी लाइन एवं 33 केवी केबल के माध्यम से गुजर रही है। उक्त लाइन दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे तक ऊर्जीकृत कर दी जाएगी। उक्त जानकारी अधिशासी अभियंता फतहां ओपी गुप्ता ने दिया। और क्षेत्र के समस्त जनता जनार्दन से लाइन में लगे खम्भों एवं केबलों से दूरी बनाकर रखने का अपील किया हैं।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “