धूमधाम से मनाया गया ‘किड्जी प्री स्कूल’ का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह
नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति को देख लोग हुए भाव विभोर लोगों को अपना बचपन याद आया
- Advertisement -
सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों का होता है शारीरिक और मानसिक विकास: शैलेन्द्र अग्रहरी, प्रांतीय महामंत्री अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन
कछवां। क्षेत्र स्थित बरैनी इंडियन गैस एजेंसी के पास किड्जी प्री स्कूल का प्रथम वार्षिक उत्सव विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया। बच्चों को स्टेज पर थिरकता देख सामने बैठे अभिभावक भी खुश हो रहे थे। इस समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। रंग-बिरंगे कपड़ों में स्कूल पहुंचे बच्चों के डांस को देखकर उसके अभिभावक भी झूमने को मजबूर हो गए। स्कूल के निदेशक अजय सेठ ने बताया कि छोटे बच्चों के ब्रेन का विकास बहुत तेजी से करता है 6 साल तक की उम्र तक 90% ब्रेन का विकास हो जाता है। इस उम्र में हम उन्हें जो संस्कार, आचरण, उठना, बैठना, बोलना, सीखाते हैं और उनका संपूर्ण विकास करते हैं वही उनके जीवन में आगे बढ़ने में काम आता है। आज कल हर कोई स्कूल खोल लेते हैं और शिक्षा के नाम पे केवल किताबी ज्ञान देते है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के शिक्षक और सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी अभिभावक का किड्जी स्कूल पे भरोसा जताने और अपने जान से प्यारे नन्हे मुन्ने को स्कूल में भेजने के लिए भी आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शैलेंद्र अग्रहरी, प्रांतीय महामंत्री अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन व रणविजय सिंह, कछवां थाना प्रभारी ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा वार्षिक उत्सव का फिता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इससे पहले कार्यक्रम के बतौर अतिथियों का निर्देशक अजय सेठ और प्रबंधक लक्ष्मी सेठ ने मुख्य अतिथियों का अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया इसके बाद पूर्व चेयरमैन अजय कुमार उपाध्याय जी ने टीका लगाकर सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि जी ग्रुप का यह जिले का प्रथम प्री स्कूल है और क्षेत्र के लिया गर्व की बात है कि विश्वस्तर का प्री स्कूल हमारे क्षेत्र में है जिसके पूरे भारत और नेपाल में 2000 से ज्यादा ब्रांच है।
इसके बाद बच्चों ने जमकर मचाया धमाल नन्हे बच्चों ने मंच पर भारतीय संस्कृति के अलग-अलग प्रसंगों पर आधारित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। साथ ही अपने मनपसंद गानों पर भोली-भाली अदाओं और आत्मविश्वास से डांस कर अभिभावकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था। कार्यक्रम के बाद थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि इस समारोह से ये फायदा है कि 2 से 6 साल के बच्चे भी हजारों लोगों के सामने आकर बोल सकते हैं। बच्चों को शुरुआत से ही ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए। जिससे उसका आगे का ग्रोथ होगा। कार्यक्रम में बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मी सेठ ने बताया कि अपने बच्चों को आप सब उचित मार्गदर्शन देने का कार्य करें, तभी हमारा कछवा आगे बढ़ सकता हैं क्योंकि आज के बच्चे ही आने वाले कल के भविष्य हैं जो राष्ट्र निर्माण में अपना अहम किरदार निभाते हैं। इस अवसर पर अध्यापिका अवंतिका रस्तोगी, प्रज्ञा सिंह, अंकिता सिंह, कावेरी यादव, सौम्या तिवारी के साथ अन्य स्टाफ मौजूद रहें।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma