पहली बारिश में खुली मिर्जापुर के विकास की पोल, रेलवे अंडरपास में भरा पानी कई गांव से संपर्क से कटे
पहली बारिश में खुली मिर्जापुर के विकास की पोल कई वर्षों से रेलवे के अंडर पास में जल भराव की समस्या जस की तस
कल रात हुई बारिश के बाद जहां एक ओर मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है परंतु सड़क पर यातायात करने वालों की मुसीबतें बढ़ गई हैं क्योंकि जनपद के अधिकांश रेलवे के अंडरपास में बारिश का पानी भर गया है
- Advertisement -
अगर बात करें नगर की तो नटवा और दूधनाथ अंडरपास विंध्याचल में रेहडा चुंगी रेलवे अंडरपास और अकोडी ग्राम सभा में बने रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने के चलते तो यहां कई गांव से संपर्क भी कट गया है
अंडर पास में इस कदर पानी भरा है कि वहां से निकलना मुश्किल है ।
ऐसा नहीं है की समस्या नहीं है जब से रेलवे अंडरपास बना है तब से लोग बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या झेल रहे हैं ।
समस्या अधिक बढ़ जाने पर स्थानीय लोगों के प्रदर्शन पर पहुंच प्रशासन और जनप्रतिनिधि समस्या जल्द निस्तारण का आश्वासन देकर चले जाते हैं परंतु अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है
जिससे सड़क पर चल रहे वाहनों को तो परेशानी हो ही रही है वहां आसपास रहने वाले लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाई उठानी पड़ रही है
विन्ध्याचल से सूरज कुमार की रिपोर्ट
” Vindhyachal Today MZP News “
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“