जेएमजे-एक अपील के तहत चौथा रक्तदान कुंभ आगामी 12 जनवरी को आयोजित होगा सिटी क्लब में
- रक्तदान कुंभ का आयोजन विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट और राबिन हुड आर्मी के संयुक्त सहयोग से होगा
मिर्जापुर। स्वैक्षिक रक्तदान जरूरतमन्दों के लिए जीवनदान है। रक्तबीरों द्वारा स्वैक्षिक दिये गए रक्त से अब तक कई लोगो को जीवनदान मिला है। किसी नें कहा भी है कि “आदमी वही है जो आदमी के लिए काम आवैं”। मानव मानवता के लिए अपने शरीर का रक्त, गुर्दा, आंख आदि का दान यदि करता है तो समाज का एक शसक्त, दृढ़निश्चयी व परोपकारी व्यक्ति होता है।
उक्त बातें विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी नें बताया कि स्वैक्षिक रक्तदान भी एक हिस्सा है। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए आगामी 12 जनवरी 2025 (रविवार) को नगर के सिटी क्लब में स्वैक्षिक रक्तदान कुंभ का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जाएगा। जेएमजे-एक अपील के संयोजक शिव कुमार शुक्ल नें युवा रक्तबीरों से अपील किया है कि जो भी रक्तबीर अपना रक्त अपने इच्छा के अनुसार करना चाहता है तो वह अपनी सहमति 11 जनवरी 2025 तक अवश्य दे दे, ताकि सम्यक रूप से रक्तदान शिविर को संपन्न कराया जा सकें।
- Advertisement -
राबिन हुड आर्मी के वालंटियर आशीष अधिकारी ने भी मिर्जापुर के युवाओं से आगे आकर रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के द्वारा हम स्वामी विवेकानंद जी को उनके जन्मदिवस पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
