मीरजापुर। जिलाधिकारी के आदेशानुसार व एडीएम वित्त शिव प्रताप शुक्ल कोतवाली देहात के लोअर खजूरी खरंजा फाल स्थित विसर्जन स्थल पर एसडीएम सदर गुलाबचंद, सीओ सदर अमर बहादुर, एसडीम ट्रेनिंग हेमंत मिश्रा, तहसीलदार सदर हेमंत कुमार, देहात कोतवाली प्रभारी अजय सेठ पुलिस बल के साथ, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियोकी उपस्थित में मूर्तियों का शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन जारी रहा। रविवार को लोअर खजूरी में 100 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन आयोजकों द्वारा किया गया।तहसील सदर में 350 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन विभिन्न थाना क्षेत्र में होना है। अकेले लोवर खजूरी में लगभग दो सौ मूर्तियों का विसर्जन होना है। 12 अक्तूबर को 136 मूर्तियों का पहले ही तहसील सदर एरिया विसर्जन हो गया है. कल सोमवार को अवशेष मूर्तियों का विसर्जन भी किया जा सकेगा।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “