खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का प्रधानाचार्या ने किया उद्घाटन
कछवां। आदर्श नगर पंचायत में स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में विकासखंड मझवां की दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को शुरू हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अमृता तिवारी ने बालिकाओं की 100 मीटर की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्या महोदया ने बालक बालिकाओं को खेल गतिविधियों में रुचि लेने की बात कही। पहले दिन की प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन और जूडो की प्रतियोगिता हुई। वॉलीबॉल में जूनियर बालक वर्ग में तुलापुर की टीम विजेता रही। वही जलालपुर की टीम उपविजेता रही। सीनियर बालिका वर्ग में कछ्वां की टीम विजेता रही। गोला प्रक्षेप में सीनियर बालक वर्ग में अनुज यादव प्रथम, जूनियर बालक वर्ग में आकाश पटेल प्रथम तथा सीनियर बालिका वर्ग में तुलसी कुमारी प्रथम रही एवं सब जूनियर बालक वर्ग में विश्वजीत प्रथम रहे। लंबी कूद में सीनियर बालिका वर्ग में रुचि प्रथम स्थान पर व जूनियर बालिका वर्ग में प्रतिमा प्रथम स्थान पर रही। 100 मीटर की रेस में जूनियर बालक वर्ग में शुभम प्रथम रहे। वही जूनियर बालिका वर्ग में शिवानी प्रथम रही। 1500 मीटर की रेस में जूनियर बालक वर्ग में सूरज यादव प्रथम तथा 400 मीटर की रेस में जूनियर बालिका वर्ग में रेशम प्रथम स्थान पर रही। भारोत्तोलन में 59 केजी भार वर्ग में जूनियर बालिका वर्ग में ललिता प्रथम राधा द्वितीय तथा प्रिया तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मझवां वीरेंद्र कुमार ने बताया की सभी विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तर खेलने के लिए नियत तिथि पर बुलाया जाएगा। कार्यक्रम में एडीओ समाज कल्याण मझवां विनोद शुक्ला, एडीओ एसटी अंगद यादव, कॉलेज की पीटीआई शैलेंद्र भारती, बलराज सिंह, अनवर, पांचू पाल व विकास समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “