मीरजापुर कमिशनर कार्यालय में 20 दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन में स्नातक एम एल सी आशुतोष सिन्हा पहुंचे
- कार्यालय में धरना दे रहे अधिवक्ताओं के बीच बैठकर उनकी समस्या सुनी
- कहां की अन्याय के खिलाफ आपके साथ मिलकर लड़ाई को अंतिम मोहरे तक पहुंचाएंगे
विंध्याचल मंडल कार्यालय पर अधिवक्ता पिछले 20 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं कमिश्नर के खिलाफ धरने पर बैठे अधिवक्ताओं को अब वाराणसी खंड के स्नातक एमएलसी आशुतोष सिंह का साथ मिला है
आज कमिश्नर कार्यालय पर पहुंचे आशुतोष सिंह ने अधिवक्ताओं के बीच बैठकर उनसे बातचीत की और उनकी समस्या को चूना और समझा बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पता चला कि कमिश्नर साहब 60 मिनट में 80 फाइलें देख रहे हैं और सब खारिज कर दे रहे हैं । यह तो सरासर अन्याय है पर मुझे खुशी इस बात की है की है जनता की लड़ाई यहां के अधिवक्ता लड़ रहे हैं और उनकी लड़ाई लड़ने के लिए मैं यहां आया हुआ हूं
- Advertisement -
हम कह सकते हैं कि यूपी की जनता के खिलाफ यहां अत्याचार हो रहा है मामले से मैं कम को अवगत कराऊंगा और मौका लगा तो विधान परिषद में भी इस समस्या को उठाऊंगा उन्होंने कहा कि बहुत गंभीर विषय है अधिवक्ताओं के साथ अत्याचार अन्याय हो रहा है हम उनके खिलाफ मिलकर लड़ाई को अंतिम मोहरे तक पहुंचाने का काम करेंगे
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “