विन्ध्याचल में विन्ध्य महोत्सव का दूसरा दिन शानदार रहा
मीरजापुर में चल रहे नव दिवसीय विन्ध्य महोत्सव के दूसरे दिन मुम्बई के बालीवुड सिंगर वरदान सिंह ने अपनी आवाज का जादू चलाया और लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्थानीय कलाकारों के गीतों ने भी लोगों को आकर्षित किया।
महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के माननीय उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (राज्यमंत्री) श्री सोहन लाल श्रीमाली ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने सांस्कृतिक मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह और चुनरी देकर सम्मानित भी किया।
- Advertisement -
इस अवसर पर श्री सोहन लाल श्रीमाली ने कहा कि विन्ध्य महोत्सव के आयोजन से जनपद मीरजापुर की संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदेश और देश के कोने-कोने में पहुंचाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। साथ ही, स्थानीय कलाकारों को भी एक मंच मिलेगा।
महोत्सव में स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। बिरहा गायक बद्री कवि का बिरहा देवीगीत, निर्मला प्रजापति, श्रीलक्ष्मी और रमेश भवरा के द्वारा प्रस्तुत किए गए देवीगीत और भजन ने लोगों को आकर्षित किया।
महोत्सव के दौरान प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने से संबंधित प्रकाशित विकास पुस्तिका/बुकलेट का वितरण भी किया गया।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“