फेसबुक पर कमेंट से रूठी पत्नी को समझा- बुझाकर एक किया गया
◆प्रोजेक्ट मिलन के तहत नौ जोड़ों मनमुटाव करने में मिली सफलता
–
मिर्जापुर। पत्नी रूठता है तो पति मनाता है और पति रुठने पर तो पत्नी। जब ये दोनों आपस में नहीं मना पाते तो मिर्जापुर पुलिस का परिवार परामर्श केंद्र के पास आए मनमुटाव के मामले में समझाने-बुझाने की कोशिश की जाती है तथा एक साथ रहने के लिए पति-पत्नी को तैयार किया जाता है ताकि जीवन की कटुता खत्म हो जाए। ऐसे ही कटु होते 9 परिवारों में एक साथ रहने की मिठास घोलने का उपक्रम 22 दिसंबर, रविवार को किया गया।
प्रोजेक्ट मिलन के तहत एक दम्पति में पत्नी इस बात से रंज थी कि पति ने फेसबुक पर उसके लिए अत्यंत असंसदीय शब्दों से भरे कई मैसेज पोस्ट कर दिए। मैसेज पढ़कर पत्नी का भाई आया और मायके लेते गया।
मामला विंध्याचल का है। इस दम्पति का विवाह 12 वर्ष पूर्व हुआ था लेकिन इस बीच कोई सन्तान नहीं हुई। प्रायः संतान न होने पर ताना-वाना तो पत्नी को सुनने ही पड़ते है। इन सब बातों को लेकर जब खिच-खिच बढ़ती गई तो पत्नी भी पलटवार करने लगी। पति ने उसके चरित्र पर आक्षेप लगाते हुए सोशल मीडिया में कमेंट करना शुरू कर दिया जिसका अर्थ ‘बाजारू औरत’ ही निकलता है। डेढ़ वर्ष मायके में रह रही पत्नी का मामला केंद्र में आया, जहां दोनों को उचित सलाह दी गई। दोनों को लगा भी कि एक साथ रहने में ही भलाई है।
काउंसिलिंग में होने वाली कार्यवाही के दौरान परिवार परामर्श केन्द्र की महिला उपनिरीक्षक-रीता यादव, निरीक्षक शशि तिवारी, महिला मुख्य आरक्षी ममता तिवारी, एवं सावित्री यादव, महिला आरक्षी पिंकी एवं सुनीता देवी सहित सदस्यगण सुरेश जायसवाल, डॉ कृष्णा सिंह, निर्मला राय एवं सलिल पाण्डेय मौजूद रहे ।
- Advertisement -

