मिर्जापुर के जिला अस्पताल और कचहरी मार्ग पर लगता है प्रतिदिन भीषण जाम
- अस्पताल जाने वाले मरीजों को भी होती है परेशानी
- सड़क के किनारे पटरी पर अवैध कब्जा और दुकान लगाने के चलते लगता है जाम
मीरजापुर। कचहरी अस्पताल रोड रमईपट्टी पुलिस लाईन रोड पर लगा भीषण जाम रोड पर लगी लंबी-लंबी वहां की कतार
सोमवार को सुबह से ही मिर्जापुर के रामबाग रोड अस्पताल रोड रमई पट्टी कलेक्टरेट रोड कचहरी रोड पर जबरदस्त जाम का लोगों को सामना करना पड़ा है
शहर में वाहनों की संख्या बढ़ने से आए दिन इस रोड पर जाम का लोगों को सामना करना पड़ता है इस रोड से गुजर रहे हर राहगीरों को अपने गंतव्य स्थान पर जाने में जबरदस्त कठिनाई की सामना करना पड़ता है इस पर प्रशासन और नगर पालिका परिषद को विशेष ध्यान देने की जरूरत है ।
- Advertisement -
विशेष कर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जाम से अस्पताल और कचहरी जाने वाले लोगों को होती है भारी परेशानी।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “

