चील्ह मिर्जापुर में लुंबिनी दूधी मार्ग पर लगा भयंकर जाम आम जनमानस हुए काफी परेशान
विदित हो की वी वीआईपी लोगों के आगमन व छठ पूजा के मद्दे नजर चिल्ह पुलिस ने चिल्ह चौराहे पर नो एंट्री बड़ी गाड़ियों के चलने पर बैन लगा दी थी जिसके चलते नटवा चौकी से लेकर पुरजागीर पावर हाउस तक गाड़ियों का लंबी कतार लग गई आम जनमानस अपने गंतव्य जाने से रास्ते में ही फंसे नजर आए तभी अलेक्सा कंपनी में जो कल मार्ग दुर्घटना हुई थी उनके परिजन वहां पर जाम करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा बुझा कर वहां से हटा दिया जैसे ही इसकी जानकारी चील्ह पुलिस को हुई भारी संख्या में पुलिस बल जाम हटवाने में लगी हुई थी जब हमारे संवाददाता ने चिल्ह पुलिस के सब इंस्पेटर बद्री सरोज से बात की किस वजह से जाम लगा हुआ है उन्होंने बताया कि वी वी आई पी आगमन के मद्दे नजर बड़ी गाड़ियों के आवागमन पर चिल्ह चौराहे पर पुलिस ने रोक लगा दी थी लेकिन जाम काफी बढ़ रहा था और जब हमारे संवाददाता ने पूछा कि कल दुर्घटना में जो महिला मरी थी उसके परिजन भी अनेक्सा कंपनी के पास जाम लगाए थे कहीं इसका कारण तो नहीं उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है जिसके चलते छोटी गाड़ियों को अब धीरे-धीरे छोड़ा जा रहा है बड़ी गाड़ियों पर अभी बैंन जारी रहेगा
- समाचार लिखे जाने तक जाम के जाम में लोग फंसे थे पुलिस बल जाम को हटाने का प्रयास कर रही थी
