मिर्जापुर के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” के निरीक्षण के बाद होने वाली कार्रवाई से मचा हड़कंप
- कोन ब्लॉक के एडीओ समाज कल्याण, एक चौकी इंचार्ज, दो उपनिरीक्षकों, लेखपाल और सफाईकर्मियों को तत्काल हटाने के दिए निर्देश
- बबुआ का पोखरा में मकान पर कब्जा करने वाले भू माफिया के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का दिया आदेश
- सीएचसी कछवां के लापरवाह कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम से कहा
संगठन को सदैव सर्वोपरी मानने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं जनपद मिर्जापुर के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शनिवार को पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जबरदस्त कार्रवाई की।
कोन ब्लॉक के एडीओ समाज कल्याण, मतवार पुलिस चौकी इंचार्ज, हालिया थाने में तैनात दो उपनिरीक्षकों और कोन ब्लॉक में तैनात लेखपाल और सफाईकर्मियों को तत्काल हटाने के निर्देश जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिए।
- Advertisement -

वहीं शुक्रवार की शाम मझवां ब्लॉक में निरीक्षण के दौरान सीएचसी कछवां के स्टॉक रजिस्टर में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई का आदेश डीएम को दिया।
मंत्री नन्दी ने अधिकारियों से कहा कि भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। मनमानी करने वाले और सरकार के खिलाफ कार्य करने वाले कर्कचारियों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
मंत्री नन्दी ने आज अपने प्रभारी जनपद मिर्जापुर में प्रवास के दौरान अष्टभुजा गेस्ट हाउस में सम्मानित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों से भेंट वार्ता कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं लोगों की समस्याओं को सुना।

कोन ब्लॉक के मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह ने मंत्री नन्दी को पत्र देकर कोन ब्लॉक में एक ही स्थान पर पिछले कई वर्षों से तैनात एडीओ समाज कल्याण एवं कई सफाई कर्मचारियों को हटाने एवं लेखपाल मनोज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि ये सभी कर्मचारी मनमाने तरीके से कार्य कर सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं।
मंडल अध्यक्ष हलिया पंकज सिंह चंदेल ने हलिया थाने और पुलिस चौकी में कई साल से तैनात उपनिरीक्षकों द्वारा लोगों को परेशान किए जाने, सरकार की छवि धूमिल किए जाने की शिकायत की। उन्होंने मतवार चौकी इंचार्ज और हलिया थाने में तैनात दो उपनिरीक्षकों को हटाने की मांग की। जिस पर मंत्री नन्दी ने एसपी मिर्जापुर को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया।

इसी तरह बबुआ का पोखरा पुलिस लाइन निवासी राधेश्याम गुप्ता ने एक भू माफिया द्वारा जबरदस्ती उनके मकान पर कब्जा किए जाने की शिकायत की। जिस पर मंत्री नन्दी ने डीएम मिर्जापुर और पुलिस अधीक्षक को अवैध कब्जे को कब्जा मुक्त कराने एवं भू माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
लोगों की समस्याओं को सुनते हुए तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनकी जो भी समस्याएं होंगी, उसका तत्काल प्रभाव से निराकरण कराया जाएगा।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

