कछवां। तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में देश-विदेश से जुटेंगे खिलाड़ी
- 14 अक्टूबर से शुरु होगा कुश्ती प्रतियोगिता
- विजेता खिलाड़ियों को किया जाएगा पुरस्कृत
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित श्री सत्यनारायण सिंह खेल विकास संस्थान की ओर से तीन दिवसीय मंगला राय स्मारक राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष की शरद पूर्णिमा के अवसर पर व मंगला राय की स्मृति में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके संबंध में सत्यनारायण सिंह खेल विकास संस्थान के आयोजक एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक राम नारायण सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दिया। बताया कि खिलाड़ियों को लगातार प्रमोट करने के लिए संस्थान हमेशा तत्पर रहता है। इस अखाड़े को स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साइ) ने अंगीकृत किया है। जहां सरकारी कोच के द्वारा 30 पहलवानों को स्टेटमेंट और वेट लिफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है। मंगला राय की स्मृति में खेल संस्थान की ओर से कुश्ती प्रतियोगिता का पिछले 125 वर्षों से आयोजन किया जा रहा है। बताया कि कुश्ती का कार्यक्रम पहले मिट्टी पर होता था करीब 15 वर्षों से मैट की व्यवस्था कर अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर होते चला आ रहा है। प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश राज्य समेत देश, प्रदेश से एवं पैरामिलिट्री, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, यूपी पुलिस की टीम भी प्रतिभाग करती हैं। खेलों के आधार पर नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी भी प्रतिभाग करते हैं। और बताया कि आगामी 14 से 16 अक्टूबर तक कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। जिसमें अंतराष्ट्रीय स्तर पर मान्य भार के खिलाड़ी प्रतिभाग करते हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को मंगला राय गोल्ड कप पुरुष एवं महिला विजेता को एक लाख रूपये नगद एवं मंगला राय सिल्वर कप पुरुष एवं महिला विजेता को 51000 रुपए नगद पुरस्कृत किया जाएगा। वही द्वितीय व वेट लिफ्टिंग के भी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर शशि सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रमाशंकर सिंह समेत खेल संस्थान के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “