मुफ्त बिजली की सुविधा के लिए किसानों को मीटर लगवाना होगा,
- पुराने बकाये की धनराशि जमा करनी होगी
- मुफ्त बिजली की सुविधा के लिए किसानों को मीटर लगवाना होगा, पुराने बकाये की धनराशि जमा करनी होगी
सरकार ने निर्णय लिया है कि निजी नलकूप किसानों को 01-04-2024 से मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए किसानों को अपने यहां मीटर लगवाना होगा और पुराने बकाये की धनराशि जमा करनी होगी। पुराने बकाये की धनराशि को किसान एकमुश्त में या तीन किश्तों में या छः किश्तों में जमा कर सकते हैं।
एकमुश्त भुगतान पर 100% छूट, तीन किश्तों में 90% और छः किश्तों में 80% छूट मिलेगी। इसके लिए किसानों को सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके लिए उन्हें मूल बकाये की धनराशि का 30% राशि जमा करनी होगी।
- Advertisement -
किसानों को 140 प्रति यूनिट/किलोवाट यानि 104 यूनिट/हार्स पावर की बिजली प्रतिमाह खपत करने पर कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा और यह बिजली मुफ्त होगी। यदि किसान का 7.5 एच०पी० का विद्युत संयोजन है तो प्रतिमाह वह लगभग 780 यूनिट बिजली की खपत कर सकते हैं और यह मुफ्त रहेगी।
इस छूट का लाभ किसान 17-09-2024 तक ले सकते हैं
मीरजापुर में लगभग 40000 उपभोक्ता इस छूट के लिए पात्र हैं।
सरकार ने निर्णय लिया है कि निजी नलकूप किसानों को 01-04-2024 से मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए किसानों को अपने यहां मीटर लगवाना होगा और पुराने बकाये की धनराशि जमा करनी होगी। पुराने बकाये की धनराशि को किसान एकमुश्त में या तीन किश्तों में या छः किश्तों में जमा कर सकते हैं।
एकमुश्त भुगतान पर 100% छूट, तीन किश्तों में 90% और छः किश्तों में 80% छूट मिलेगी। इसके लिए किसानों को सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके लिए उन्हें मूल बकाये की धनराशि का 30% राशि जमा करनी होगी।
किसानों को 140 प्रति यूनिट/किलोवाट यानि 104 यूनिट/हार्स पावर की बिजली प्रतिमाह खपत करने पर कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा और यह बिजली मुफ्त होगी। यदि किसान का 7.5 एच०पी० का विद्युत संयोजन है तो प्रतिमाह वह लगभग 780 यूनिट बिजली की खपत कर सकते हैं और यह मुफ्त रहेगी।
17-09-2024 किसान इस छूट का लाभ ले सकते हैं। ओके जानकारी अधीक्षण अभियंता मनीष श्रीवास्तव ने दी है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“