मिर्जापुर में तंबाकू मुक्ति अभियान समापन समारोह: लोगों को किया गया जागरूक
मिर्जापुर में 24 सितंबर से 23 अक्टूबर तक चलने वाले तंबाकू मुक्ति अभियान का समापन हुआ। इस अवसर पर जिला अस्पताल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को तंबाकू के नुकसान के प्रति जागरूक किया गया।
केयर एंड क्योर फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्ष ज्योति ने कहा कि तंबाकू सेवन से विभिन्न रोगों का खतरा होता है, जिनमें कैंसर, हृदय रोग और फेफड़ों की बीमारियां शामिल हैं। उन्होंने लोगों से तंबाकू का सेवन न करने की अपील की।
- Advertisement -
तंबाकू नियंत्रण के राष्ट्रीय अभियान के जिला संयोजक डॉ राजेश यादव ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय में तंबाकू नशे से मुक्ति के लिए केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोग डॉक्टर की सलाह लेकर नशे से मुक्ति पा सकते हैं और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और सम्मानित किया गया। यह अभियान मिर्जापुर में तंबाकू सेवन के खिलाफ जागरूकता फैलाने में मदद करेगा और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को तंबाकू के नुकसान के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था।

Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“