आज देश महात्मा गांधी के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है
लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे और उनका जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था । वह महात्मा गांधी के विचारों से बहुत प्रेरित थे और उन्हें अपना आदर्श मानते थे।
कान्यकुब्ज वैश्य मोदनवाल समाज द्वारा नगर के घंटाघर के प्रांगण में स्थापित की गई है पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति । आज उनकी जयंती के अवसर पर समाज के लोग वहा पहुंचे और मूर्ति के समीप सबसे पहले स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान चलाया फिर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर उनके जीवन पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विष्णु मोदनवाल, महामंत्री विंध्यवासिनी मोदनवाल, वरिष्ठ संरक्षक लल्लूराम मोदनवाल, श्री मंगलदास मोदनवाल, गोपाल दास मोदनवाल वरिष्ठ संरक्षक, माखनलाल मोदनवाल ,त्रिजूगी मोदनवाल ,लालबाबू मोदनवाल
घनश्याम दास मोदनवाल ,राजन मोदनवाल ,ओम प्रकाश मोदनवाल ,दिनेश मोदनवाल
अजय मोदनवाल ,प्रशांत मोदनवाल ,विनीत मोदनवाल
आरती मोदनवाल राष्ट्रीय महामंत्री महिला समिति समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
- Advertisement -
लाल बहादुर शास्त्री के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें:
- सादगी और ईमानदारी: लाल बहादुर शास्त्री बेहद सादगी और ईमानदारी से जीवन जीना पसंद करते थे ¹.
- जय जवान, जय किसान: शास्त्री जी ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया, जिससे उन्होंने किसानों और सैनिकों का सम्मान किया ¹.
- देश सेवा: लाल बहादुर शास्त्री ने अपना जीवन देश सेवा में समर्पित कर दिया ¹.
- महात्मा गांधी के अनुयायी: वे महात्मा गांधी के विचारों से बहुत प्रेरित थे और उन्हें अपना आदर्श मानते थे
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “