जनपद मीरजापुर में शास्त्री सेतु पर माइक्रो सरफैसिंग कार्य के लिए यातायात प्रतिबंध
शास्त्री सेतु पर माइक्रो सरफैसिंग कार्य के लिए 9 से 13 दिसंबर तक यातायात प्रतिबंध, मात्र मोटर साइकिल, कार, चार पहिया पिकअप और एम्बुलेंस को अनुमति
जनपद मीरजापुर में शास्त्री सेतु पर माइक्रो सरफैसिंग कार्य के लिए 9 दिसंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 तक यातायात प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान मात्र मोटर साइकिल, कार, चार पहिया पिकअप और एम्बुलेंस को ही सेतु पर आवागमन की अनुमति दी जाएगी।
- Advertisement -
इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि शास्त्री सेतु पर माइक्रो सरफैसिंग कार्य के लिए 9 दिसंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 तक यातायात प्रतिबंध लगाया जा रहा है। इस दौरान मात्र मोटर साइकिल, कार, चार पहिया पिकअप और एम्बुलेंस को ही सेतु पर आवागमन की अनुमति दी जाएगी।
आदेश में कहा गया है कि यह प्रतिबंध 9 दिसंबर 2024 को प्रातः 8.00 बजे से 13 दिसंबर 2024 की रात्रि 8.00 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान सेतु पर किसी भी प्रकार के वाहन को आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी, सिवाय मोटर साइकिल, कार, चार पहिया पिकअप और एम्बुलेंस के।
.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “