मीरजापुर नगर में यातायात व्यवस्था हुई ध्वस्त जाम के कारण परेशान जनता।
- अस्पताल रोड पर लगे जाम में एंबुलेंस भी फसी नजर आई
मीरजापुर। नगर क्षेत्र में आऐ दिन जाम लगा रहता है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है जिला मुख्यालय से महज कुछ मीटर दूर स्थित मंडलीय चिकित्सालय पर अक्सर जाम देखा जाता है
इस जाम में अस्पताल जाने वाले मरीज भी फस जाते हैं आज के जाम में भी एक एंबुलेंस हूटर बजाती नजर आ रही है परंतु लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। यही हाल लगभग पूरे नगर क्षेत्र का है इमरती रोड पर भी सुबह सड़क किनारे माल वाहक वहां खड़े हो जाते हैं जिसमें लोडिंग अनलोडिंग का काम चलता रहता है जिससे लोग जाम से परेशान रहते हैं वासलीगंज टटहाई रोड पर पटेरिया पर अतिक्रमण के चलते लोग जाम से परेशान रहते हैं ।
- Advertisement -
स्कूल की छुट्टी होने पर महंत शिवाला से लेकर इमामबाड़ा, मुजफ्फर गंज ,लालडिग्गी और मुकेरि बाजार तक जाम लगा रहता है इस जाम में लोग घंटे घंटे परेशान रहते हैं । कहने को तो यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात पुलिस और भारी संख्या में पीआरडी तथा होमगार्ड के जवान ड्यूटी पर लगाए गए हैं । परंतु उनकी ड्यूटी कहां चल रही है यह पता ही नहीं चलता और इन सबके बीच सड़क पर जनता जाम के झाम में परेशान नजर आ रही है
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“