ड्रोन आचार्य उड़ान एलएलपी (डीजीसीए प्रमाणित आरपीटीओ) की ट्रेनिंग पूरी कर चुके सभी प्रतिभागियों को कंपनी द्वारा प्रमाण पत्र का किया गया वितरण
बता दें कि इसके पहले कछवां में आयोजित किसान मेला में ड्रोन आचार्य उड़ान एलएलपी (डीजीसीए प्रमाणित आरपीटीओ)और सिजेंटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (प्रसिद्ध एग्री स्प्रे कंपनी) ने संयुक्त रूप किसानों और जनता के लिए ड्रोन का उपयोग करके कृषि स्प्रे के लाभों का प्रदर्शन और व्याख्या की थी। कार्यक्रम में पहुंचे कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप साही और आशीष पटेल ने ड्रोन के उपयोग को देखकर इसे प्रायोजित करने वाली टीम को प्रोत्साहित किया और अधिकारियों से समर्थन का आश्वासन दिया था
- Advertisement -
ड्रोन का उपयोग करके किसान निम्न लाभ प्राप्त कर सकते हैं :
- तेज़ स्प्रे
- फसल हानि बचाता है
- लागत बचत
- परिशुद्धता स्प्रे
- रसायन के नुकसान को कम करता है
- मानव जीवन को होने वाले नुकसान को कम करता है
- जिन किसानों को भी अपनी खेती में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करना है उनके लिए मिर्ज़ापुर में ही ड्रोन आचार्य उड़ान आरपीटीओ सुविधा उपलब्ध है ।
- कंपनी की वेबसाइट पर जाकर एक क्लिक करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
समीर वर्मा की रिपोर्ट