बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत काशीराम बालिका इंटर कॉलेज में शुरू हुआ ताइक्वांडो पर प्रशिक्षण
मीरजापुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत काशी राम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ताइक्वांडो प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह प्रशिक्षण महिला कल्याण विभाग द्वारा एक माह तक विद्यालय की सभी बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के लिए दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बालिकाओं से कहा कि वे पूर्ण निष्ठा से प्रशिक्षण ग्रहण करें ताकि वे भविष्य में अपना और दूसरों का बचाव कर सकें। इस अवसर पर राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता बालक और बालिका को सम्मानित किया गया।
- Advertisement -
इसके अलावा, मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जुबली इंटर कॉलेज और सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में लैंगिक समानता, मासिक धर्म स्वच्छता और साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “