पक्का घाट पर आलोक मिश्रा को दी गई श्रद्धांजलि
- आलोक मिश्रा गंगा मैया के भक्त के साथ ही एक पत्रकार एवं रक्तयोद्दा भी थे
मिर्जापुर। नगर के पक्का घाट पर पक्काघाट मां गंगा आरती व्यवस्था समिति द्वारा माँ गंगा की आरती के सह संचालक आलोक मिश्रा के आकस्मिक निधन पर श्रद्धाञ्जलि सभा का आयोजन किया गया जहां उपस्थित जनो ने माँ गंगा की सेवा के साथ ही पत्रकारिता जगत एवं रक्तदान में सक्रिय आलोक को नम आँखों से श्रद्धाञ्जलि अर्पित किया।
नगर पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने माता गंगा एवं उनकी आरती के प्रति समर्पित आलोक मिश्रा का उल्लेख करते हुए कहां कि आलोक जी पक्काघाट के रखरखाव एवं माता गंगा की आरती के सम्बन्ध में निरंतर मुलाकात करते रहते थें और यथासंभव मैं भी उनके भावनाओं को पुरा सम्मान देने की कोशिश करता था। उन्होंने कहां कि पक्काघाट की सुंदरता, रखरखाव और गंगा मैया की अनवरत आरती के लिए वो व्यवस्था समिति की पुरी सहायता करेंगे। श्रद्धांजलि सभा के बाद नगर पालिकाध्यक्ष ने आलोक मिश्रा के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस भी बंधाया।
वरिष्ठ पत्रकार सलिल पांडेय ने निर्भिकता एवं कर्मठता से सेवा कार्य में आलोक की सहभागिता को सराहा। कहा कि जिस वक्त कोरोना काल में सारा काम काज ठप्प था। लोग घरों में कैद होने के लिए विवश थे। उस वक्त भी कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए आलोक के द्वारा माँ गंगा की आरती कराई जाती थी जो बहुत ही सराहनीय कार्य था।
- Advertisement -
विभूति मिश्रा ने आलोक के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके रिक्त स्थान की पूर्ति नहीं किया जा सकता।
अंत में दो मिनट का मौन रख कर मृतक के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।
इस मौके पर सलिल पांडेय, विभूति मिश्र, नितिन अवस्थी, शिव कुमार शुक्ल, विंध्यवासिनी केसरी, मनोज केसरी, जय कुमार श्रीवास्तव, समर चन्द, अभय कृष्ण चरण दास, श्याम प्रसाद दास, राजन, शुभम, सुनील द्विवेदी, राजेश मिश्र, मनीष कुमार, तरुण पांडेय, रामलाल साहनी एवं राजू आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “

