मिर्जापुर के ग्राम तम्मनपट्टी के आईटीबीपी जवान अनिल कुमार सुमन के निधन पर पूर्व मंत्री और मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने शोक श्रद्धांजली अर्पित की। उन्होंने अनिल कुमार सुमन के परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना की कि उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दें।
इस अवसर पर रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि अनिल कुमार सुमन एक बहादुर जवान थे जिन्होंने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। उनकी मृत्यु एक बड़ी क्षति है और हमें उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करनी चाहिए।
- Advertisement -
रमाशंकर सिंह पटेल ने अनिल कुमार सुमन के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि हम उनके साथ हैं और उनकी हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने अनिल कुमार सुमन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “