लालगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-रीवा हाईवे पर स्थित धसड़ा मोड़ के पास बुधवार की रात एक ट्रक और डंपर में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि लोग 200 मीटर दूर से ट्रक और डंपर को जलते हुए देख रहे थे।
दुर्घटना की जानकारी
सूचना पर पहुंची लहंगपुर चौकी की पुलिस ने व्यवस्था संभालते हुए दुर्घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया।
- Advertisement -
चालक की मौत
पुलिस द्वारा जांच के दौरान पाया गया कि डंपर के चालक बब्बन बिंद पुत्र श्याम बिहारी बिंद उम्र करीब 45 वर्ष निवासी गैपुरा थाना विंध्याचल की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने डंपर के चेंबर में शव के अवशेष को कब्जे में लेकर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई।
दुर्घटना का कारण
बताया गया कि गेहूं लदा ट्रक गलत साइड से आ रहा था। इसी कारण दुर्घटना हुई है। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गए।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“