मिर्जापुर में रात 10 बजे से ट्रक बस होंगे पास
- भारी वाहनों के लिए खुल जायेगा शास्त्री सेतु, 14 चक्के वाहनों का होगा आवागमन, 20 दिन रहा बंद
मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने शास्त्री सेतु शनिवार की रात 10 बजे से भारी वाहनों के लिए खोले जाने की जानकारी दी। रात में नो इंट्री खुलने पर 14 चक्का तक के वाहन आवागमन कर सकेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि शास्त्री सेतु के फुटपाथ के टूटने पर मरम्मत के लिए 6 इंजीनियरों की समिति गठित की गई थी । उनकी संस्तुतियों के अनुसार मरम्मत का कार्य पूर्ण हो गया है । जिसके बाद 13 जुलाई को नो इंट्री समाप्त होने पर 6 चक्का भार 12.50 टन, 10 चक्का भार 18 टन, 12 चक्का भार 24 टन एवं 14 चक्का भार 30 टन के वाहनों को आवागमन की अनुमति दी गई है।
- Advertisement -
अगले आने वाले 10 दिनों में एक हाइट बैरियर जो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत है। वह दोनो तरफ लगवाया जाएगा। जिस पर व्यापारिक मंडल ने सहमति जताई । 10 दिन बाद जब हाइट बैरियर लग जाएगा तो 18 चक्के के अनुमन्य भार वाले गाड़ियों के आवागमन के लिए बैठक कर अनुमति पर चर्चा किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग जर्नादन सिंह यादव, सहायक अभियन्ता सेतु निगम रियाज हुसैन, मण्डल उपाध्याय उत्तर प्रदेश मोटर ट्रांसपोर्ट जसवंत सिंह, मण्डल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मोटर ट्रांसपोर्ट, नगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल शत्रुघन केेसरी एवं सम्बन्धित पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“