असत्य पर सत्य की हुई जीत, श्री राम ने किया दशानन का वध
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र के कछवां जमुआं चौराहे पर रावण का वध कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दशहरा का पर्व मनाया गया। कछवां व्यापार मंडल की ओर से पर्दे पर प्रोजेक्टर के माध्यम से चल रहे रामलीला के समापन के बाद दशहरा के अवसर पर शनिवार को विशाल रावण के पुतले को नगर भ्रमण कराया गया।
जिसके पश्चात कछवां जमुआं चौराहे पर श्रीराम व रावण से युद्ध का भव्य मंचन हुआ। जहां प्रभु श्रीराम ने रावण का वध कर उसके चंगुल से माता सीता को छुड़ाया। इस दौरान जय श्री राम के नारों से चहुंओर पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा।
- Advertisement -
वही रावण का वध देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ एकत्रित रही। जिसके पश्चात राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की आकर्षक झांकी मंच पर विराजमान हुई। इस दौरान थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन व संरक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता ने प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की आकर्षक झांकी का आरती किया। जिसके पश्चात आकर्षक झांकी को पूरा नगर भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अजय कुमार उपाध्याय, व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद गुप्ता, लक्ष्मी कांत गुप्ता, रामकुमार उमर, विकास गुप्ता, चंदन गुप्ता, अमरनाथ सिंह, अजय सेठ, अभिषेक सल्लू उमर, मनीष गुप्ता आदि सदस्य एवं भारी संख्या मे दर्शकों की भीड़ जुटी रही।
वही दूसरी ओर कछवां श्री रामलीला समिति के द्वारा रामलीला मैदान में अहि रावण वध का मंचन करने के पश्चात रावण दहन किया गया। वही सुरक्षा के दृष्टिगत देर रात्रि पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, सीओ सदर अमर बहादुर ने नगर भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन व चौकी प्रभारी अविनाश प्रकाश राय समेत भारी संख्या मे पुलिस व पीएसी बल मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “