कछवां में कल दो बड़े नेताओं का होगा आगमन, तैयारी में जुटी पार्टीयां
एक तरफ भाजपा के कृषि मेला को कैबिनेट मंत्री तो दूसरी ओर कांग्रेस के संविधान बचाओ सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष करेंगे संबोधित
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार को दो बड़े नेताओं का आगमन हो रहा है। जिसको लेकर राजनैतिक पार्टीयों की तैयारियां जोरों से चल रही है। आगामी विधानसभा मझवां के उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही साथ कमर कसने के लिए तैयारीयों में जुट गई हैं।
- Advertisement -
जिसको लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पं रामकिंकर उपाध्याय के गुंडा बाबा हाल में कृषि मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें शिरकत करने कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान विभाग के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही जनता को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे तो वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा गांधी विद्यालय मैदान पर संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
जिसको संबोधित करने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद पहुंचेंगे। वही नगर क्षेत्र में प्रदेश के दो बड़े नेताओं को लेकर दोनों पार्टियों की तैयारीयां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। जहां शनिवार को भाजपा द्वारा आयोजित कृषि मेला की तैयारी का जायजा लेने विधानसभा प्रभारी शिवशरण राय, संयोजक विधायक भूपेश चौबे, मंडल अध्यक्ष भाजपा कछवां राजन केसरी व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कछवां डॉ तरुन राय आदि लोग मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यक्रम स्थल का मुआयना करने जिलाध्यक्ष शिवकुमार पटेल, जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौबे, विजेन्द्र, अखिलेश सिंह, राजन उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजकुमारी बिंद समेत कांग्रेस के नेता पहुंचे रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “