दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, प्रधानाचार्य ने वितरीत किया प्रमाणपत्र
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज परिसर में युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में चल रही दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। विजेता खिलाड़ियों को कॉलेज के प्रधानाचार्य ने मेडल ट्रॉफी और प्रमाण पत्र वितरित कर उत्साहवर्धन किया। कबड्डी सब जूनियर बालिका वर्ग में बरैनी विजेता तथा मझवां उपविजेता रहा। सब जूनियर बालक वर्ग में कनकसराय विजेता व बंधवा उपविजेता, जूनियर बालक वर्ग मे कछवां विजेता व मझवां उपविजेता तथा सीनियर बालक वर्ग में कनकसराय विजेता रहा। फुटबॉल की प्रतिस्पर्धा में जूनियर बालक वर्ग में कछवां की टीम प्रथम व कछवां पांडेपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। कुश्ती बालक वर्ग में 57 केजी भार वर्ग में सुयॅकेश प्रथम एवं 61 केजी भार वर्ग में महेश कुमार प्रथम रहे। वहीं सीनियर बालक वर्ग में 65 केजी भार वर्ग में समोद यादव तथा 70 केजी भार वर्ग में जितेंद्र यादव प्रथम रहे। कुश्ती बालिका में 53 केजी भार वर्ग में खुशी यादव प्रथम रही। बैडमिंटन में सीनियर बालक वर्ग में योगेश प्रथम, सब जूनियर में आकाश कुमार पटेल प्रथम रहे। सभी विजेता रहे खिलाड़ियों को जिला स्तर पर खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है। खेल प्रतियोगिता के आयोजन करता विकासखंड मझवां के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं अन्य सभी सहयोगी जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के पीटीआई शैलेंद्र भारती, पीटीआई भूपेंद्र सिंह, रवीश कुमार, अवधेश शर्मा, बलराज सिंह समेत पीआरडी के जवान उपस्थित रहे।
- Advertisement -
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “