इनर व्हील मिर्जापुर समन्वय द्वारा जरूरतमंदों के बीच वितरित किए गए छाते एवं चप्पले
- एक विधवा को पेंशन देने और एक महिला को रोजगार देने का कार्य भी किया गया
इनर व्हील क्लब मिर्जापुर समन्वय द्वारा आज नगर के सबरी मुहल्ले पहुंचकर गरीब बस्ती में जरूरतमंदों को छाता एवं चप्पल वितरित की गई ।
क्लब की अध्यक्षता अध्यक्षा हरमीत कौर ने बताया कि इस भीषण गर्मी में लोगों के पास पहनने के लिए चप्पल नहीं होती जिससे उन्हें गम जमीन पर नंगे पांव चलने में कठिनाई उठानी पड़ती है बहुत से लोगों के पास छत नहीं है हर किसी की अपनी अपनी समस्या है हमारा क्लब समाज के ऐसे ही जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर मदद करता रहता है
- Advertisement -
आज यहां टीम के द्वारा लोगों के बीच चप्पल के साथ-साथ चो का भी वितरण किया गया है ताकि इनका पर और सर धूप से बचा रहे । यही बस्ती में रह रही एक विधवा औरत को पेंशन देने का बीड़ा भी क्लब ने आज उठाया है ,जिससे उसका जीवन सही तरीके से चल सके ,एक असहाय औरत की गुमटी को सही कर के उसमें सामान उपलब्ध करके उसके रोजगार का प्रबंध किया है|
क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती हरमीत कौर ने बताया कि हमारी यह छोटी सी कोशिश है, छोटा सा सहयोग है कि हम किसी के जीवन में खुशियां ला सके उनके साथ इस नेक कार्य में उनके सचिव श्रीमती अमृता गुप्ता ,सारिका अग्रवाल, सोनिका कपूर ,राखी अग्रवाल आदि सदस्य उनके साथ थे|
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“