मीरजापुर । हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा ने सिटी क्लब से निकाली तिरंगा यात्रा
- पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, नगर विधायक और काफी संख्या में लोग हुए शामिल

मीरजापुर । हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज नगर के सिटी क्लब से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा निकली गईं विशाल तिरंगा यात्रा l

भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज 13 अगस्त को मीरजापुर के सिविल लाईन स्थित सिटी क्लब से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष व सभासद के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकली गईं तिरंगा यात्रा में सुन्दर मुंदर कन्या इंटर कालेज़ की छात्राए भी शामिल रही l
- Advertisement -

यात्रा का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने की यात्रा सिटी क्लब से आरम्भ होकर कचहरी, अस्पताल रोड ,रामबाग ,संकट मोचन, वासलीगंज, खजाची का चौराहा होते हुए घंटाघर मैदान में समाप्त हुई l
तिरंगा यात्रा जिन-जिन मार्गो से होकर गुजरी यात्रा में लोगों की संख्या बढ़ती ही चली गई लोगों का देश प्रेम का जज्बा इस यात्रा में देखने को मिला ।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “

