आईसीसी टी20 विश्व कप जीत के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुलदीप यादव से की मुलाकात
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की घर वापसी हो चुकी है। इसी कड़ी में कुलदीप यादव भी अपने राज्य उत्तर प्रदेश आ चुके हैं। जहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इसी बीच सीएम योगी ने उन्हें खास तोहफा देकर सम्मानित भी किया।
टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी पर जीत हासिल किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए यह खिताब को हासिल किया है। जिसके बाद अब भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने-अपने घर पहुंच गए हैं। जहां उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है।
- Advertisement -
इसी कड़ी में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का कानपुर में भव्य स्वागत हुआ। जहां उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मनित किया।
कुलदीप यादव के उत्तर प्रदेश पहुंचने के बाद उनका भव्य रूप से स्वागत हुआ। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया। सीएम योगी से मिलने के लिए कुलदीप लखनऊ पहुंचे थे।
सीएम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुलदीप यादव के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- T20 विश्व कप 2024 की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य श्री कुलदीप यादव जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।
जानकारी के लिए बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुलदीप यादव ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने विरोधी टीम को अपनी गेंदबाजी से काफी परेशान किया। उनको भले ही शुरुआती मैच में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन सुपर 8 के मुकाबलों में कुलदीप भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने और शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने अपनी जगह पक्की की।
सुपर 8 में अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेलने कुलदीप मैदान पर उतरे थे। कुलदीप ने इस मैच में दो विकेट लिए। फिर बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो विकेट प्राप्त करे थे। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। टूर्नामेंट के 5 मैच में कुलदीप को 10 विकेट मिले थे।