उत्तर प्रदेश सरकार की “सेवा सुरक्षा सुशासन” के 8 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मनाया जश्न
लखनऊ, 27 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश सरकार की “सेवा सुरक्षा सुशासन” के 8 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने आज जश्न मनाया। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष श्री जे एन तिवारी ने मुख्यमंत्री जी को बधाई दी और कहा कि सरकार ने अपने 8 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
सरकार की कल्याणकारी योजनाएं
- Advertisement -
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। इनमें से कुछ प्रमुख योजनाएं हैं:
- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान: इस योजना के तहत प्रत्येक युवक को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है।
- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना: इस योजना के तहत श्रमिकों को सम्मानित किया जा रहा है।
- वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, विधवा पेंशन: इन योजनाओं के तहत जरूरतमंद लोगों को पेंशन दी जा रही है।
- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली दी जा रही है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की भूमिका
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए हैं। परिषद के अध्यक्ष श्री जे एन तिवारी ने कहा कि परिषद ने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई सम्मेलन आयोजित किए हैं और कर्मचारियों के माध्यम से इन योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है।
विचार गोष्ठी और पत्रकार वार्ता
आज मिर्जापुर में विचार गोष्ठी और पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश सरकारी की “सेवा सुरक्षा एवं सुशासन” के 8 साल तथा कर्मचारियों की भूमिका पर चर्चा की गई। इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष मिर्जापुर नारायण जी दुबे, अंजू लता पांडे, कमल कुंज चौबे, परितोष दुबे, मनीष यादव, सुरेंद्र यादव, सतीश मिश्रा, गिरीश मिश्रा, निशांत दुबे सहित सैकड़ो पदाधिकारी शामिल हुए।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “