मिर्जापुर : UP कानून का राज्य स्थापित करने के लिए जो भी करना पड़ेगा करेंगे
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज्य स्थापित करने के लिए जो भी करना पड़ेगा हम करेंगे मिर्जापुर में पत्रकार वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर एक्शन पर दे रहे थे जवाब कहा कि अगर कानून बदलना पड़ेगा तो कानून भी बदल जाएगा….
मिर्जापुर जिला कार्यालय पर आज उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर ने पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपना संगठन वर्ष महापर्व की तरह मान रही है यह एक अच्छा अवसर होता है पार्टी का विस्तार करना और नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़ना 2 तारीख से इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्य बनने के साथ शुरू हो गई है और अच्छा परिणाम भी सामने आया कि कुछ ही घंटे में 60 लाख सदस्य बन गए। उत्तर प्रदेश को 2 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है और मुझे पूरा यकीन है कि पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए अप नया रिकार्ड बनाने जा रही है
- Advertisement -
कोर्ट द्वारा बुलडोजर एक्शन के निर्णय पर अखिलेश यादव का यह बयान कि मैं पहले ही कह रहा था कि यह गलत है, पर बोले की कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए जो प्रयास किए हैं उसकी भी प्रशंसा की है परंतु यह शायद अखिलेश यादव को सुनाई या दिखाई नहीं दिया होगा आज योगी सरकार की प्रशंसा देश नहीं देश ही नहीं पूरे दुनिया के अंदर हो रही है।
हम माननीय न्यायालय के आदेशों का सम्मान करते है और उनका पालन करेंगे। लेकिन यू पी सरकार ने हमेशा स्पष्ट किया है कि यहां कानून का राज्य स्थापित करने के लिए माफिया गुंडागर्दी को खत्म करने के लिए हमें जो भी करना पड़ेगा करेंगे, जरूरत पड़ी तो नया कानून भी बनाएंगे
हम न्यायालय का बहुत आदर करते हैं मुख्यमंत्री का स्पष्ट बयान है उसका सरकार अक्षरत: पालन करेगी
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“