वाराणसी तिलमापुर पावर हाउस का कारनामा बिना किसान को बताए हुए जबरदस्ती हाई टेंशन तार बगीचे में पेड़ काटकर ठेकेदार द्वारा खींचने पर ग्रामीणों में आक्रोश
वाराणसी अंबा फीडर बिजली विभागके जेई और ठेकेदार की मिलीभगत और भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी सरकार और प्रशासन कब संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई और न्याय व्यवस्था बनाने का कार्य करेगी
- Advertisement -
वाराणसी थाना चौबेपुर के अंतर्गत अमोली ग्राम सभा के भगतुआ गांव में विजय नाथ उपाध्याय पुत्र सूर्यनाथ उपाध्याय की भूमिधर जमीन बिना बताए आम के बगीचे से दो आम का पेड़ और फूल और फल लिया हुआ नारियल का पेड़ बिना भूमि के मालिक को बताएं गुंडागर्दी और तानाशाही के अंतर्गत पेड़ को काटकर बिजली का खंबा गाण् कर बिजली कनेक्शन नए सरकार के द्वारा पंप के द्वारा किसान को सिंचाई के लिए 8 घंटा बिजली माफ का जो नया कनेक्शन है किया गया जो भूमि धर किसान को बताएं जब इसकी जानकारी मिली और पूछने के लिए मौके पर विजय नाथ उपाध्याय पहुंचे इसके उपरांत बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों अपर अभियंता भरत भूषण जी एसडीयो विवेक सिंह व अंबा फीडर के जेई प्रिंस कुमार प्रिंस कुमार सूचित किया गया था कि यह गैर कानूनी तरीके से कार्य हो रहा है और बिजली विभाग के लापरवाही और ठेकेदार की मिली भगत हरा पेड़ को काटकर जमीन मालिक को बिना सूचना के कार्य किया गया जो असंवैधानिक है जिस पर कार्य करने वाले कर्मचारी और ठेकेदार और अधिकारियों को पूछने पर मां बहन की गली और जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती कार्य को किया गया है जिसकी सूचना 100 नंबर पर किया गया और थाना चौबेपुर थाना अध्यक्ष महोदय को एप्लीकेशन प्रेषित किया गया है अब देखना है कि बिजली विभाग और शासन प्रशासन और सरकार ठेकेदार और बिजली विभाग के जेई और बिजली विभाग के उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं
ठेकेदार और कर्मचारी का कहना है कि यह कार्य बिजली विभाग के के प्रिंस कुमार के आदेश अनुसार हो रहा है पर जब मैं उच्च अधिकारी और अंबा फीडर के जेई प्रिंस कुमार से पूछा तो उन्होंने कहा कि नहीं हमारा कोई आदेश के नहीं है यह तो ठेकेदार अपनी मनमानी और गुंडागर्दी से कर रहे हैं
जिसका मुझे कोई संज्ञान नहीं है
एसडीओ विवेक सिंह जी और अपर अभियंता भारतभूषण जी का कहना है कि हमारे द्वारा बिजली विभाग के *जो अधिकारी या ठेकेदार की मिली भगत पर उचित कार्रवाई करेंगे
आप सभी से मेरा अनुरोध निवेदन है जिस प्रकार से हरा पेड़ को काटा गया और हमारी भूमिधर जमीन पर अवैध रूप से खंबा और तार खींचा गया आम का हरा पेड़ काटने और नारियल का हरा पेड़ काटने का अधिकार किसने दिया जिसका कोई भी बिजली विभाग के द्वारा आदेश नहीं है कार्य करने का जिसका न्याय मांगने पर बार-बार धमकी आ रही है और बिजली विभाग के उच्च अधिकारी हीला हवाली और प्रशासन भी अभी तक उचित कार्रवाई नहीं हुआ है
जब हमारे संवाददाता ने अंबा फिटर के जे ई प्रिंस कुमार से बात किया तो उन्होंने बताया कि विजय नाथ उपाध्याय जी से हमारी पूर्व में बात हुई थी उन्होंने कहा था की लाइट आप पेड़ बचाकर खिंचवा लीजिए लेकिन इसके बाद में रोक रहे हैं मैं उनको बुलाकर इस समस्या का हल निकलवाऊंगा जब हमारे संवाद दाता ने भूमि मालिक विजयनाथ उपाध्याय जी से बात की उन्होंने कहा कि बिजली विभाग अपने मनमानी पर तुला है आखिरकार किसने अधिकार दिया कि हरे पेड़ों को काटा जाए और बिजली का तार आगे बढ़ाया जाए ऐसे भ्रष्ट और गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए अब देखने का विषय है क्या बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचकर उचित कार्रवाई करते हैं या नहीं
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “