वाराणसी। विश्वविद्यालयों में होना चाहिए आधारभूत सुविधाओं का विकास- प्रो. रमेश चंद्रा
- वैज्ञानिक अनुसंधानों को बढ़ाने की है आवश्यकता- प्रो. ए.के. त्यागी
- हर प्रसाद गुप्त इनक्यूबेशन सेंटर, काशी विद्यापीठ के तत्वावधान में विषेश व्याख्यान का आयोजन
वाराणसी। हर प्रसाद गुप्त इनक्यूबेशन सेंटर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तत्वावधान में गुरुवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में विषेश व्याख्यान का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता इंस्टीट्यूट इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर, आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. रमेश चंद्रा ने इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर की अनुसंधान और नवाचार में भूमिका की चर्चा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं का विकास होना चाहिए, जिससे शोध कार्य गुणवत्तापूर्ण हो सके।
- Advertisement -
उन्होंने आईआईटी रुड़की के इंस्टीट्यूट इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर का जिक्र करते हुए कहा कि आज हमारे पास विश्व स्तरीय सुविधा मौजूद है, जहां पर आधुनिक इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप स्कैनर, मैगनेटिक सेंसर इत्यादि अत्याधुनिक मशीनें हैं।
अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने कहा कि अनुसंधान एवं नवाचार बढ़ाने के लिए हमें वैज्ञानिक अनुसंधानों को और बढ़ाना होगा।
हमें भारत में मौजूद अत्याधुनिक लैबों में जाकर प्रयोगों के द्वारा नवीन तथ्यों को सामने लाना होगा ताकि पूरे विश्व को भारत में होने वाले अनुसंधान की क्षमता के बारे में पता चल सके।
स्वागत भाषण हर प्रसाद गुप्त इनक्यूबेशन सेंटर के निदेशक प्रो. मो. आरिफ ने दिया। संचालन डॉ. संदीप गिरि एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय, उपकुसचिव हरीश चन्द सहित सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, अधिकारीगण उपस्थित रहे।
वाराणसी से आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट