वाराणसी। नमामि गंगे ने नमो घाट पर पर्यटकों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
मासिक बैठक में गंगा निर्मलीकरण अभियान को गति देने पर हुई चर्चा
वाराणसी। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय नमामि गंगे के गंगा विचार मंच वाराणसी महानगर की इकाई द्वारा रविवार को नमो घाट पर मासिक बैठक आहुत की गयी। बैठक में संस्था के सदस्यों ने काशी के गंगा घाटों पर गंगा स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने पर चर्चा की।
- Advertisement -
जन भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गंगा किनारे आजीविका चलाने वाले नाविक समाज, पंडा पुरोहितों, दुकानदारों, नगर निगम कर्मचारियों सहित अन्य सभी नेमि श्रद्धालुओ से समन्वय स्थापित करने पर विशेष बल दिया गया।
इसके साथ ही अभियान में नए सदस्यों को जोड़ने, सामाजिक संस्थाओं के साथ कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य तय किया गया।काशी के सबसे स्वच्छ घाटों, ज्यादा गंदगी वाले घाटों की सूची तैयार कर विश्लेषण करने के साथ ही अन्य घाटों पर इसका अनुपालन सुनिश्चित हो इस निमित्त आवश्यक कदम उठाया जाना।
आगामी श्रावण मास में बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन हेतु लाइन में लगे दर्शनार्थियों के लिए पेयजल की सुविधा उपल्ब्ध करवाने की तैयारी।बैठक के पूर्व नमो घाट पर हजारों की संख्या में उपस्थित पर्यटकों से गंगा घाटों पर स्वच्छता बनाएं रखने हेतु आह्वान किया गया। विदित हो कि शाम के समय गंगा तट पर पर्यटकों को भारी भीड़ उमड़ती है।
जिनके कारण गंदगी भी काफ़ी होती है।ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बताया कि नयनाभिराम मां गंगा का तट सभी को असीम शांति व ऊर्जा देने वाली है।मां गंगा की निर्मलता से ही घाटों की भव्यता व सुंदरता निर्भर करती है।
इस निमित्त गंगा का निर्मल स्वरूप में होना नितांत आवश्यक है।कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला संयोजक शिवम अग्रहरि, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, जय विश्वकर्मा, प्रीति रवि जायसवाल, शिवांगी पांडेय, भावना गुप्ता, सपना वर्मा, किरण पांडेय, चांदनी विश्वकर्मा, दीपशिखा, अजय, प्रेरणा, उषा गुप्ता, शिखा, निधि, स्वीटी चौरसिया, शिवांगी चौरसिया, कंचन मिश्रा, सरस्वती मिश्रा आदि रहें।
वाराणसी से आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट