वाराणसी। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाना अति आवश्यक- प्रो. ए.के. त्यागी
- काशी विद्यापीठ में कुलपति के नेतृत्व में हुआ बृहद पौधारोपण
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के खेलकूद परिसर में शनिवार को ‘वृक्ष लगाओ-वृक्ष बचाओ’ पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने पौधा लगाकर किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाना अति आवश्यक है। पौधे प्रकृति में मौजूद सभी तत्वों के बीच संतुलन बनाए रखकर हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं। अधिक पेड़ लगाने से जलवायु स्थितियों को नियंत्रित रखने में भी मदद मिलती है।
- Advertisement -
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, उपकुलसचिव हरीश चन्द, उपकुलसचिव आनंद मौर्य, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, प्रो. राजेश मिश्रा, प्रो. एम.एम. वर्मा, प्रोफेसर मोहम्मद आरिफ, प्रोफेसर आनंद शंकर चौधरी, डॉ. मुकेश पंत, संपत्ति अधिकारी डॉ. एस.एन. सिंह, एन.एस.एस. समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. सुनीता, डॉ. सबिता, डॉ. अंबुज, डॉ. शैलेश, डॉ. शशि प्रकाश, डॉ. हंसराज तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर, एनसीसी के कैडेट तथा विश्वविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं ने इस संकल्प के साथ पौधरोपण किया कि हम इसे सुरक्षित रखेंगे।
वाराणसी से आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट