वाराणसी। प्रोफेसर संदीप कुमार बने मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष
वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) में निदेशक महोदय ने संस्थान के परिनियम 23(1) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रोफेसर संदीप कुमार को मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है।
प्रोफसर संदीप कुमार दिनांक 2 अगस्त, 2024 से तीन वर्ष के लिए अथवा अगले आदेश तक, जो भी पहले हो विभागध्यक्ष पद पर नियुक्त रहेंगे। बता दें कि इससे पूर्व प्रोफेसर संतोष कुमार ने सफलतापूर्वक अपना कार्यकाल पूरा किया।
- Advertisement -
- निदेशक ने पूर्व विभागाध्यक्ष के योगदान की सराहना की है।
इसके अतिरिक्त मानवतावादी विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ सतीश कन्नौजिया को 1 अगस्त, 2024 से एक वर्ष या अगले आदेश तक अलुमनी प्रोजेक्ट देखने हेतु फैकल्टी इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ सतीश कन्नौजिया अधिष्ठाता, रिसोर्स एवं अलुमनी, प्रोफेसर हीरालाल प्रमाणिक को रिपोर्ट करेंगे।
साथ ही, संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति का पुर्नगठन करते हुए प्रोफेसर (श्रीमती) विजय लक्ष्मी यादव, केमिकल इंजीनियरिंग विभाग को अध्यक्ष एवं सहायक कुलसचिव सुश्री प्रज्ञा जुनेजा को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। यह समिति 30 जुलाई, 2024 से अगले तीन वर्ष तक कार्य करेगी।
वहीं, निदेशक महोदय ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर प्रद्युम्न घोष को क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम का समन्वयक नियुक्त किया है। प्रोफेसर प्रद्युम्न 1 जुलाई, 2024 से अगले एक साल या अगले आदेश तक समन्वयक की भूमिका निभाएंगे। निदेशक ने उपरोक्त समिति सदस्यों एवं पूर्व समन्वयक के कार्यों की सराहना की है।